Film Title$type=tab

चल घर चलें - Chal Ghar Chalen Hindi Lyrics - Malang (2020)

Chal Ghar Chalen song lyrics in Hindi from movie Malang sung by Arijit Singh. Music composed by Mithoon and lyrics writted by Sayeed Quadri.

Hindi Lyrics of Chal Ghar Chalen Song

पल पल मेरा तेरे ही संग बिताना है
अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है
दिल चाहता है तुझे कितना बताना है
हाँ तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है
अब थक चुके हैं ये कदम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम
ता उम्र प्यार ना होगा कम

चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम

ख़ुशबुओं से तेरी महके हर एक कमरा
दरों दीवार नहीं
काफी है तेरी पनाह
संग तेरे प्यार का जहां बसाना है

जिसमे रहें तुम और हम
चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम

Chal Ghar Chalen Songs / Lyrics Credits:

Movie: Malang (2020) 
फिल्म: मलंग (2020)

Singers: Arijit Singh
गायक/गायिका: अरिजीत सिंह

Music: Mithoon
संगीत: मिथून

Lyrics: Sayeed Quadri
गीतकार: सयीद क़ादरी

Post a Comment

0 Comments