
Ghamand Kar song lyrics in Hindi from movie Tanhaji sung by Sachet Tandon & Parampara Thakur. Music composed by Sachet–Parampara and lyrics writted by Anil Verma.
Hindi Lyrics of Ghamand Kar Song
भवानी के वीरों उठा लो भुजा को सत्यागिनी को मस्तक सज़ा लो स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो शत्रु के लहू से धरती का शृंगार कर देश पर प्रहार है प्रहार कर, प्रहार कर घमंड कर, प्रचंड कर तांडव सा युद्ध कर युद्ध कर भयंकर रा रा रा रा रा रा रा.. घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सबको दिल से जीत की ओर चलो घमंड की पुकार है ना डरो, ना डरो दलदल में दम के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड ही तेरे शीश का श्रींगार है चीर शीश सबके बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सबको दिल से जीत की ओर चलो रक्त गिरेगा माटी तरेगी प्यास बुझेगी हो दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी देश सजेगा हो रा रा रा रा रा रा रा..
Ghamand Kar Songs / Lyrics Credits:
Movie: Tanhaji (2020) फिल्म: ताण्हाजी (2020) Singers: Sachet Tandon, Parampara Thakur गायक/गायिका: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर Music: Sachet–Parampara संगीत: सचेत-परंपरा Lyrics: Anil Verma गीतकार: अनिल वर्मा
0 Comments