Film Title$type=tab

हाँ मैं गलत - Haan Main Galat Hindi Lyrics - Love Aaj Kal (2020)

Haan Main Galat song lyrics in Hindi from movie Love Aaj Kal sung by Arijit Singh, Shashwat Singh. Music composed by Pritam and lyrics writted by Irshad Kamil.

Hindi Lyrics of Haan Main Galat Song

हाँ मैं गलत
गलत मेरी बातें
गलत से ही
दुनियां बनी
पूरा सही कोई नही है
ले ले मेरी चेतावनी
हो ओ हो

दिल में जो आये
हो ओ हो
आज हो जाए
हो ओ हो
दिल में जो आये
हो ओ हो
आज हो जाए

आज स्टेज लगा है
बड़ी जगह है
Do It With A Twist

ट्विस्ट..

हाँ मैं गलत
गलत हो जा तू भी
आ जा करें गलती नई
डर के सही हुआ कहाँ कोई
डरते रहे पहले कई
हो ओ हो

आसमान टूटे
हो ओ हो
ये जहां रूठे
हो ओ हो
आसमान टूटे
हो ओ हो
ये जहां रूठे

आज स्टेज लगा है
बड़ी जगह है
Do It With A Twist

ट्विस्ट..

हो मेरा अपना करेक्टर तेरी अपनी अदा
टूटेंगे बिखरंगे बेहकेंगे संभलेंगे
दोनों दिल के उस मामले में
उस मामले में ना अकाल को लगा
अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों

हो मेरा अपना करेक्टर तेरी अपनी अदा
टूटेंगे बिखरंगे बेहकेंगे संभलेंगे
दोनों दिल के उस मामले में
उस मामले में ना अकाल को लगा
अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों
हो ओ हो

दिल में जो आये
हो ओ हो
आज हो जाये
हो ओ हो
दिल में जो आये
हो ओ हो
आज हो जाये

आज स्टेज लगा है
बड़ी जगह है
Do It With A Twist

ट्विस्ट..

Haan Main Galat Songs / Lyrics Credits:

Movie: Love Aaj Kal (2020)
फिल्म: लव आज कल (2020)

Singers: Arijit Singh, Shashwat Singh 
गायक/गायिका: अरिजीत सिंह, शाशवत सिंह

Music: Pritam 
संगीत: प्रीतम 

Lyrics: Irshad Kamil 
गीतकार: इरशाद कामिल

Post a Comment

0 Comments