Film Title$type=tab

माय भवानी - Maay Bhavani Hindi Lyrics - Tanhaji (2020)

Maay Bhavani song lyrics in Hindi from movie Tanhaji sung by Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal. Music composed by Ajay-Atul and lyrics writted by Swanand Kirkire.

Hindi Lyrics of Maay Bhavani Song

सा-रा-रा होलिका जले
शत्रु राख में मिले
हमने जब जब समशिरे
तनी है माय भवानी
सन-न-न आंधियां उठे
शत्रु जड़ से मिटे
हमने बात यही मन में
ठानी है माय ऐ भवानी

हम सब मर्द मावाड़े
बड़े ख़ुदार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का
त्योहार है

अब ये शीश ना झुके
तेरी लाज हम रखे
तेरे चरणों की शपथ
माँ जगदम्बे है माँ ऐ भवानी

हो धुवां धुवां गहरा था
घाना सा अँधेरा था
तूने उसमें रौशनी भरी

हे दान दिया भक्ति का
दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी

जो भी बरसों बरसों तरसी थी
आई उन होंटों पे हंसी
आंबे माता तेरी कृपा से
मेरे घर में आई ख़ुशी

हम चट्टान से डटे कभी ना
राह से हेट
हमने बात यही मन में
ठानी है माय ऐ भवानी

माँ ऐ भवानी
माँ ऐ भवानी

Maay Bhavani Songs / Lyrics Credits:

Movie: Tanhaji (2020) 
फिल्म: ताण्हाजी (2020)

Singers: Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal
गायक/गायिका: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल

Music: Ajay-Atul
संगीत: अजय-अतुल

Lyrics: Swanand Kirkire
गीतकार: स्वानन्द किरकिरे

Post a Comment

0 Comments