Film Title$type=tab

नोक झोक - Nok Jhok Hindi Lyrics - Chhapaak (2020)

Nok Jhok song lyrics in Hindi from movie Chhapaak sung by Siddharth Mahadevan. Music composed by Shankar–Ehsaan–Loy and lyrics writted by Gulzar.

Hindi Lyrics of Nok Jhok Song

बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक
बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक

हम्म.. पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हंसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फंसते रहना

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक

कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती है आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

सीधे सीधे रास्ते
रूठे रूठे लगते हैं
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ साथ जो साथ चले

कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो अब आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

रूठे रूठे रास्ते
नए नए से लगते हैं
बाकी है कुछ
बाकि है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

कहा नहीं है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

Songs / Lyrics Credits:

Movie: Chhapaak (2020) 
फिल्म: छपाक (2020)

Singers: Siddharth Mahadevan
गायक/गायिका: सिद्धार्थ महादेवन

Music: Shankar–Ehsaan–Loy
संगीत: शंकर-एहसान-लॉय

Lyrics: Gulzar
गीतकार: गुलज़ार

Post a Comment

0 Comments