Film Title$type=tab

शायद - Shayad Hindi Lyrics - Love Aaj Kal (2020)

Shayad song lyrics in Hindi from movie Love Aaj Kal sung by Arijit Singh. Music composed by Pritam and lyrics writted by Irshad Kamil.

Hindi Lyrics of Shayad Song

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख्याल में तुम एक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

आँखों को ख्वाब देना
खुद ही सवाल करके
खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से

ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो

Shayad Songs / Lyrics Credits:

Movie: Love Aaj Kal (2020) 
फिल्म: लव आज कल (2020)

Singers: Arijit Singh
गायक/गायिका: अरिजीत सिंह

Music: Pritam
संगीत: प्रीतम

Lyrics: Irshad Kamil
गीतकार: इरशाद कामिल

Post a Comment

1 Comments

  1. Hey buddy if you want to create good quality high da pa post backlink from lyrics website for your blog site please contact us on www.lyrics-database.org site.

    ReplyDelete